हरिद्वार, मई 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में एक मकान में किराएदार से मारपीट करने घुसे कुछ लोगों ने मकान मालिक के परिवार पर भी हमला कर दिया। इस दौरान महिला, उसके पति और बच्चों के साथ मारपीट की गई और जेवरात गायब हो गए। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोनिका पत्नी क्षेत्रपाल सिंह निवासी महादेवपुरम, रावली महदूद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आठ मई की रात लगभग 10 बजे शोरगुल सुनकर वह बालकनी में गईं तो देखा कि कुछ लोग उनके किराएदार के साथ मारपीट कर रहे हैं। अपने बेटे के साथ नीचे गई तो मानुष तोमर, जसबीर और राजकुमार ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...