हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र की लाढ़पुर चौकी क्षेत्र के गांव नयावास में एक घर को बदमाशों ने निशाना बनाया। यहां से बदमाश लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण ले गए। इसके अलावा एक व्यक्ति की गेंहू की टंकी से चोर गेंहू चोरी कर ले गए। इस बात की जानकारी सुबह होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लाढपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव लाढपुर निवासी वीरेंद्र सिंह का दिल्ली में उपचार चल रहा है। परिवार के सभी सदस्य उनके साथ दिल्ली थे। उनका एक बेटा घर पर अकेला था। रात को बेटा एक कमरे में सो रहा था। इसी बीच रात को चोर घर के अंदर दाखिल हुए। चोरों ने बेटे वाले कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी और फिर चोरों ने घर को खंगालना शुरू कर दिया। यहां से चोर सोने-चांदी के आ...