शामली, मई 8 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक छाया हुआ है। आये दिन क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं का जहां नागरिकों में दहशत व्याप्त है वही शहर कोतवाली पुलिस चोरो को पकडने में नाकाम है। बुधवार को भी चोरों ने एक मकान में घुसकर हजारों की नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। वही पडौसी मकान से मोबाईल भी चोरी कर ले गए है। शहर कोतवाली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरों का आतंक छाया हुआ है। क्षेत्र के गांव बलवा सहित बहावडी में चोरों ने ग्रामीणों के मकानों को निशाना बनाकर लाखों रूपये के जेवरात और नकदी चोरी की थी। पुलिस अभी तक उक्त घटनाओं का खुलासा नही कर पाई है कि शहर के मौहल्ला पंसारियान स्थित नूरानी मस्जिद के निकट चोरों ने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पंसारियान निवार्सी मुस्तकीम पुत्र असगर मंगलवार देर रात्रि अपनी पत्नी म...