बिजनौर, अगस्त 18 -- बिजनौर। शहर कोतवाली के मोहल्ला बक्शीवाला में देर रात एक घर में खाना बनाते समय अचानक गैस लीक हो जाने से भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कुछ ही देर में पूरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आसपास लोगों और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सभी घरेलू सामान जलकर रख हो गया। शहर कोतवाली के मोहल्ला बक्शीवाला में वाटर पार्क के पास निवासी इकबाल पुत्र अनीस के घर में रविवार की देर रात गैस लीक हो जाने के कारण घर में आग लग गई। जिससे इकबाल के घर में रखा सभी घरेलू सामान जलकर रख हो गया। आग इतनी जबरदस्त थी कि घरेलू बर्तन पिघल गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मोहल्लेवासियों की मदद से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल रहा। गौरतलब ...