सीवान, फरवरी 23 -- नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के खलवां गांव में घर के निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर पर घर में रखे आभूषण की चोरी करने का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खलवां गांव के प्रवीण सिंह की पत्नी रेणु देवी ने कहा है कि ठेकेदार योगेन्द्र साह को घर बनाने की ठीकेदारी दी गई थी। जिसमें मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कलिंजरा गांव का मजदूर रीतेश कुमार यादव काम कर रहा था। किचन रुम में रखे बक्स में से मंगलसूत्र,पैण्डल सेट,कंठी माला, जोधा रिंग जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए थी। उसकी चोरी कर लेने के बाद काम पर नहीं आ रहा था। इसके बाद ठेकेदार योगेन्द्र साहद्वारा उसे बुला कर उसके परिजन को इस बात की जानकारी दी गई। जिसके बाद डायल 112 पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया...