चित्रकूट, दिसम्बर 11 -- चित्रकूट। संवाददाता पहाड़ी थाना क्षेत्र के परसौंजा निवासी चुन्नीलाल यादव के मकान में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। उस समय परिजन खेतों में काम कर रहे थे। इस मकान में चुन्नीलाल का बेटा अपने परिवार के साथ रहता है। घर के भीतर उस समय शारदा यादव के दो बेटे तीन वर्षीय अभिजीत व छह वर्षीय राजकिशोर चारपाई में सो रहे थे। आग लपटें उठने पर राजकिशोर दूसरे दरवाजे से बाहर निकलकर भागा और शोर मचाया। जबकि अभिजीत अंदर सोता रहा। कुछ ही देर में परिजन पहुंचे और गोहार लगाई। ग्रामीणों ने पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और अंदर मौजूद मासूम अभिजीत को बाहर निकाला। तब तक वह झुलस गया था। उसे सीएचसी लाया गया। यहां से जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर देर शाम उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। आग से घर के भीतर बंधी पांच बकरियां जलकर मर गई। इ...