कार्यालय संवाददाता, जुलाई 26 -- बिहार में 125 यूनिट वाली मुफ्त बिजली का फायदा सिर्फ मकान मालिक ही नहीं, बल्कि किराएदारों को भी अलग से मिलेगा। किराएदारों को यह फायदा तब मिलेगा जब अपने मकान मालिक से एक एग्रीमेंट करा लेंगे। उस एग्रीमेंट कॉपी के आधार पर किराएदारों को नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। किराएदारों का अपना मीटर होगा। इसके बाद मुफ्त बिजली का लाभ किराएदार उठा सकेंगे। इन दिनों पटना शहर में 125 यूनिट वाली मुफ्त बिजली योजना लाभ के लिए किराएदारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्हें कैसे इसका लाभ मिले, इसको लेकर किराएदार बिजली ऑफिस भी जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं। यह देखते हुए बिजली कंपनी ने निर्देश जारी किया। मुफ्त बिजली योजना का लाभ सिर्फ घरेलू ग्रामीण या शहरी उपभोक्ताओं को मिलेगा। बिजली कंपनी इसका जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रही है। हर द...