नई दिल्ली, जून 2 -- ओडिशा के गंजम जिले से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला को अपने मकान मालिक के ऊपर केरोसीन डालकर आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक 57 साल की सुदेशना जेना ने अपने 72 साल के मकान मालिक हरिहर साहू की संपत्ति हड़पने के लिए जला कर हत्या कर दी। मामले की जांच कर रही टीम के प्रमुख सरवण विवेक एम ने बताया कि शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि विधवा जेना और रिटायर राजस्व अधिकारी साहू पिछले पांच सालों से रिलेशन में थे। गुरुवार की सुबह जब साहू अपने कमरे में सो रहे थे उसी वक्त जेना उनके कमरे में आई और केरोसीन डालकर आग लगा दी। बुरी तरह से जल चुके हरिहर साहू को बरहामपुर के एक अस्पताल ले जाया गया,जहां से डॉक्टरों ने उन्हें कटक रेफर कर दिया, लेकिन साहू को बचाया नहीं जा सका। पुलिस अ...