एटा, जुलाई 14 -- मकान मालिक पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर पिटाई की। जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह किराये पर रहती है। आरोप है कि 19 जून को आरोपी गिरंद पंडित निवासी हाजीपुरा बापूनगर शिकोहाबाद रोड ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पिटाई कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने आरोपी के विरूद्ध कोतवाली नगर के रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शुरूआती जांच में किराये के लेन-देन का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...