रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के गोस्सनर कॉलेज के छात्र प्रांजल नायक ने अपने मकान मालिक पर जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रांजल ने मकान मालिक सौरभ केसरी के विरूद्ध चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रांजल ने आवेदन में कहा कि वह सौरभ के चुटिया स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई करता है। समय पर भाड़ा भी दिया करता है। इसके बावजूद मकान मालिक जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए अक्सर उसके साथ गाली-गलौज करता है। बीते 21 मई को आरोपी पहुंचा और जबरन लॉज खाली कराने लगा। इंकार करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके बाद वह थाना पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...