झांसी, जून 21 -- झांसी, संवाददाता बिजली न आने के कारण कमरे का दरवाजा खोलकर बच्चों संग सो रही महिला के साथ मकान मालिक ने छेड़खानी कर दी। महिला के शोर मचाने पर आरोपित भाग गया। महिला का आरोप है कि मकान मालिक उससे मेरी बन जाओं, मै तुम्हारा ख्याल रखूंगा कह रहा था। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि 18 जून की रात गर्मी अधिक होने के कारण वह घर के दरवाजे खोलकर बच्चों के साथ सो रही थी। इसी बीच रात करीब 11 बजे मकान मालिक रामेश्वर यादव ने दरवाजा खुला देख कमरे में ष्घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसी बीच उसकी आंख खुल गई तो उसने शोर मचाना चाहा, लेकिन रामेश्वर ने उसका मुंह हाथ से बंद कर दिया। महिला का आरोप है कि रामेश्वर ने उससे कहा कि तेरा पति शराब पीता है, वह उससे प्यार करता है। मेरी बन जाओ तो ...