नोएडा, अक्टूबर 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ उसके पुराने मकान मालिक ने छेड़खानी की। आरोपी अब युवती पर जबरन खरीदारी के लिए चलने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। झारखंड निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के एक गांव में किराये पर रहती है। वह 27 सितंबर को हादसे में घायल हो गई थी। युवती का आरोप है कि उसे देखने के बहाने उसका पुराना मकान मालिक अनिल कमरे पर आया। युवती जब पैर में दवाई लगा रही थी, तभी अनिल ने उसे जबरदस्ती गोद में उठा लिया। विरोध करने पर उसने युवती के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। आरोपी ने जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया। युवती ने किसी तरह खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। चोट लगने के कारण घटना के समय युवती मामले की शिकायत प...