अहमदाबाद, जून 13 -- गुरुवार को जब अहमदाबाद में विमान हादसा हुआ तो आग की उठती लपटें देखकर सबने मान लिया कि कोई नहीं बचा होगा। अंत में ऐसा हुआ भी। एक शख्स को छोड़कर प्लेन में सवार सभी की मौत हो गई। उस हादसे में प्लेन में सवार लोगों ने ही अपनी जान नहीं गंवाई, बल्कि नीचे मौजूद कई लोगों की जान चली गई। इनमें से एक बदकिस्मत मासूम आकाश का नाम भी शामिल है। महज कुछ साल के आकाश ने अपनी छोटी सी जिंदगी में कभी हवाई यात्रा नहीं की, लेकिन किस्मत देखिए कि उस मासूम की जान हवाई जहाज दुर्घटना में हुई।बेघर होकर फुटपाथ पर सो रहा था आकाश आकाश आज से कुछ दिनों पहले यूं खुले आकाश में नहीं सोता था। आकाश की जिंदगी भी आम बच्चों जैसी ही थी, लेकिन 15 दिन पहले मकान मालिक ने पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया तो मजबूरन आकाश को फुटपाथ पर सोना पड़ा। आकाश का परिवार बीजे ...