वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 18 -- बरेली में पड़ोसी किरायेदार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर उसी मकान में किराये पर रहने वाली एमआर युवती और बीएससी की छात्रा ने लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। प्रेमनगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया। वरनिया के गांव निग्रा मंगदपुर की रहने वाली कंचन गंगवार प्रेमनगर के मोहल्ला शास्त्रीनगर में किराये पर रहती हैं। सात मार्च को वह अपने गांव चली गई और उनका बेटा शौर्य व पति सुनील कुमार यहां रह गए। दिन में पति ड्यूटी जाते थे और बेटा कोचिंग जाता था तो कमरे की चाबी बाहर जूते में रखकर फोन करके अपने पिता को बता देता था। 13 मार्च को पति और बेटा भी उनके पास गांव चले गए। फिर वे लोग 15 मार्च को लौटे तो देखा कि कमरे से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो चुके थे। उनकी तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्...