अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल में मकान मालिक ने किराएदार के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं घर से सामान निकालकर बाहर फेंक दिया। मकान के किराए को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूल रूप से हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बरकातपुर निवासी वेदप्रकाश वर्तमान में सारसौल स्थित किराए पर मकान लेकर रह रहे हैं। वह पिछले माह का किराया नहीं दे सके थे। आरोप है कि इस पर मकान मालिक भड़क गया। गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर सामान घर से बाहर फेंक दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सोनू, उसकी पत्नी और भाभी और पिता गनपत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है। इंस्पेक्टर शिवप्रताप सिंह ने बताया कि किराएदार और मकान मालिक में विवाद हुआ था। मु...