सासाराम, सितम्बर 2 -- परसथुआ, एक संवाददाता। बाजार के सलथुआ रोड स्थित पाल मार्केट में बकाया किराया को लेकर मकान मालिक ने किराये की दुकान में ताला जड़ दिया। मंगलवार की सुबह दुकानदार रिंकू सेठ व उसकी पत्नी दुकान खोलने दुकान पर पहुंचे तो ताला बंद देख मकान मालिक मनोज पाल व किरायेदार के बीच गाली-गलौज होने लगी। आस-पास के दुकानदारों नें बीच बचाव की घटना को लेकर रिंकू सेठ ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...