नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- फोनपे, पेटीएम और क्रेड सहित भारत की कई बड़ी फिनटेक कंपनियों ने उन लोगों को बड़ा झटका दिया है जो क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने मकान मालिक को रेंट पेमेंट करते हैं। फिनटेक कंपनियों ने अब अपने ऐप्स पर रेंट पेमेंट सर्विस बंद कर दी है। बता दें कि बीते कुछ साल में क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने का चलन बढ़ गया था। कई लोग ऐसे भी होते थे जो रेंट पेमेंट के फीचर का इस्तेमाल कर अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते थे। हालांकि, इसके एवज में फिनटेक कंपनियां भारी-भरकम चार्ज भी वसूल रही थीं।क्यों लिया गया फैसला मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 15 सितंबर को जारी किए गए भुगतान एग्रीगेटर (PA) और भुगतान गेटवे (PG) दिशानिर्देशों को और सख्त करने के बाद उठाया गया है। ये दिशानिर्देश भुगतान एग्रीग...