बलरामपुर, सितम्बर 1 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर तुलसीपार्क मोहल्ला में भाजपा कार्यालय से कुछ दूर शनिवार रात शातिर चोर ने घरों से जेवर व 20 हजार रुपये नकदी पार कर दिए। पाइप के सहारे चोर ने छत के रास्ते फिरदौस काजमी के घर में घुसकर घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने फिरदौस काजमी एवं उनके मकान में किराये पर रह रहे आकाश श्रीवास्तव के घर से चोरी की। एक दिन बाद जब उन्होंने सीसी कैमरे की फुटेज देखी तो चोरी की जानकारी हुई। फुटेज के आधार पर रविवार लगभग चार बजे तक घर से चोरी कर फरार हो गया। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इस मोहल्ले में चोरी की घटना ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पीड़ित आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वह पिछले ढाई वर्ष से तुलसीपार्क मोहल्ला में फिरदौस काजमी के मकान में किराये पर रहते हैं। बताया कि रविवार को वह अलमारी में रखे रुपये निका...