बरेली, मार्च 9 -- मकान मालिक के बेटे ने घर में घुसकर महिला से रेप की कोशिश की। इस मामले में थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कैंट क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि एक मार्च की शाम कमरे में वह अपने बेटे को दूध पिला रही थी। इसी दौरान मकान मालिक का बेटा तन्नू उर्फ प्रशांत उनके कमरे में घुस आया। तन्नू ने उन्हें पकड़ लिया और छेड़छाड़ कर रेप की कोशिश करने लगा। उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच मकान मालकिन व मोहल्ले के लोग आ गए और उन्हें बचाया। इसके बाद वह भाग निकला। महिला का कहना है कि इस घटना से वह डिप्रेशन में आ गई है। उनकी तहरीर पर कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...