गिरडीह, मार्च 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना में एक महिला ने अपने मकान मालिक के बेटे समेत दो पर घर से रुपए एवं जेवर चुराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के महादेव तालाब रोड निवासी संगीता देवी पति भीम वर्मा की शिकायत पर दर्ज हुई है। प्राथमिकी में रवि कुमार एवं रंजन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। संगीता देवी का कहना है कि वह कोकन ठठेरा के मकान में किराये पर रहती है। वह जिस कमरे में रहती है उस कमरे की एक चाभी मकान मालिक के बेटे रवि कुमार के पास रहती है। वह 23 जनवरी को अपनी मां के घर कोलडीहा चली गई थी। 24 जनवरी को जब वापस लौटी तो देखा कि उसके कमरे से 30 हजार रुपए नकद एवं दो लाख रुपए के जेवरात की चोरी हो गई है। अगल-बगल पता करने एवं काफी छानबीन के बाद पता चला कि चोरी ...