हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल क्षेत्र में किरायेदारी विवाद ने नया मोड़ ले लिया। अब मेडिकल स्टोर संचालिका ने मकान मालिक के परिवार पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़, हाथापाई और नकदी व दवाइयां ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया। अदालत में प्रार्थना पत्र देकर खानपुर निवासी आंचल पत्नी गोपाल ने बताया कि वह जगजीतपुर स्थित पीठ बाजार में मेडिकल स्टोर चला रही हैं। आंचल का कहना है कि मकान मालकिन लक्ष्मी देवी से वर्ष 2023 में छह हजार रुपये मासिक किराये पर दुकान ली थी। दुकान पुरानी होने के कारण उन्होंने करीब 25 हजार रुपये खर्च कर मरम्मत कराई थी, जिसका समायोजन किराये से होना तय हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...