आगरा, जुलाई 31 -- रिटायर्ड सीआईएसएफ कर्मचारी के बैंक खाते से यूपीआई आईडी बनाकर किराएदार दंपति ने 3.49 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित को बैंक जाने पर जानकारी हुई। पुलिस को जानकारी दी। डीसीपी सिटी से शिकायत पर सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। सदर के सिंगी का नगला निवासी पीड़ित महेंद्र पाल सिंह ने पुलिस को बताया वह 20 जनवरी को अपने बैंक खाते से दो लाख रुपये निकालने पहुंचे थे। निकासी का फार्म भर के दिया, तो पता चला खाते में पैसे नहीं हैं। उन्होंने स्टेटमेंट निकलवाया, तो खुलासा हुआ कि रकम यूपीआई के माध्यम से 3.49 लाख रुपये अमित और उसकी पत्नी प्रिंसी के खातों में ट्रांसफर हुए जो। ये दोनों पति-पत्नी पूर्व में उनके मकान में रहने आए थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कमरा खाली किया था। शिकायत पर थाना सदर में कार्रवाई नहीं होने पर...