बेंगलुरु, नवम्बर 6 -- आर्थिक तंगी से परेशान एक राजमिस्त्री और उसकी पत्नी ने अपनी मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना दक्षिण बेंगलुरु के उत्तराहल्ली इलाके में मंगलवार को सामने आई। 65 वर्षीय श्रीलक्ष्मी की हत्या उनके ही घर में की गई, जो दो मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित था। पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपति- 26 वर्षीय प्रसाद श्रीसैला मकई और उसकी 23 वर्षीय पत्नी साक्षी पिछले छह महीनों से श्रीलक्ष्मी के मकान में किराए पर रह रहे थे। साक्षी एक ज्वेलरी दुकान में काम करती थी, जबकि प्रसाद राजमिस्त्री का काम करता था। दोनों की शादी को डेढ़ साल हुआ था। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर, दंपति श्रीलक्ष्मी के घर टीवी देखने के बहाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं। उस वक्त श्रीलक्ष्मी अपनी बहन से फोन पर बात कर रही थी...