नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोड़ा थाना क्षेत्र के प्रगति विहार में किराए के कमरे में रहने वाली युवती के घर में चोरी हो गई। चोरों ने कमरे की अलमारी में रखी 20 हजार रुपये की नकदी, कुछ गहने और जमीन व स्कूल के कागजात चोरी कर लिए। पीड़ित ने मकान मालिकन और दो किराएदारों पर संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रगति विहार में किराये पर रहने वाली निवासी पूजा कुमारी का कहना है कि 13 नवंबर को वह और उसका भाई ड्यूटी पर गया थे, जबकि उसकी मां अपने मायके गई थी। पूजा के अनुसार वह शाम साढे पांच बजे ड्यूटी से घर लौटी तो सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। इतना ही नहीं उसके बेडरूम से सोने के गहने, 20 हजार रुपये, जमीन के कागजात और उसके स्कूल के प्रमाणपत्र गायब थे। आरोप है कि मकान मालकिन ने दो किराएदारों के साथ मिलकर यह काम किया है। पूजा ...