फरीदाबाद, जून 18 -- फरीदाबाद, संवाददाता। संजय कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही महिला के पति को बहनोई के मकान मालिक और उसके बेटे ने लात मारकर सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव बहरामपुर, जिला बक्सर बिहार निवासी बबीता गुप्ता ने बताया कि वह सेक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी में परिवार सहित किराये पर रहती है और निजी कंपनी में नौकरी करती है। उसका 13 वर्षीय बेटा सूरज और 10 वर्षीय बेटी गौरी है। उसके पति हरेंद्र गुप्ता लेबर का काम करते हैं। बबीता के अनुसार 15 जून को वह ड्यूटी पर थी, तभी बेटे सूरज ने फोन कर बताया कि मौसा के मकान मालिक और उसके बेटे ने उसके पापा को छाती पर लात मारकर सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया है। वह तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि उसके पति घर के अंदर फर्श पर गिरे पड़े थे और पूरी तरह भीगे हुए थे...