मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मकान बेचने के नाम पर अमरोहा की महिला और उसके साथी ने मिलक पाकबड़ा के युवक से 6.45 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। बाद में पता चला कि वह मकान बैंक में बंधक है। बैनामा भी नहीं किया। पीड़ित की शिकायत पर पाकबड़ा पुलिस ने केस महिला समेत दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी गौरव शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव पारा खालसा निवासी पूजा रानी ने बुद्धि विहार स्थित अपने मकान का सौदा 38 लाख रुपये में तय किया था। गौरव शर्मा के अनुसार महिला ने एडवांस के तौर पर 6 लाख 45 हजार रुपये ले लिए। यह सौदा महिला पूजा रानी के परिचित धमेंद्र अवस्थी ने तय कराया था। गौरव के अनुसार रकम लेने के बाद पूजा रानी बैनामा करने में टालमटोल करने ल...