मुरादाबाद, जुलाई 3 -- मकान बेचने का झांसा देकर कोतवाली क्षेत्र निवासी पकौड़ी दुकानदार से चार लोगों ने 28 लाख 48 हजार 500 रुपये लेकर हड़प लिए। शिकायत पर मझोला पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा पूरन जाट निवासी सुरेंद्र कुमार अपने घर पर ही पकौड़ी की दुकान चलाते हैं। सुरेंद्र कुमार ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी दुकान पर मझोला के कांशीराम नगर निवासी रोहित पाल रिफाइंड बेचने आता था। सुरेंद्र के अनुसार रोहित ने उन्हें और उनके भाई मोहनलाल को कांशीराम नगर में 104 वर्ग मीटर में बना मकान दिखाया। इसके बाद उसने सौदा तय कराने के लिए राजीव शर्मा, गितेश शर्मा, विशाल शर्मा और उसके पिता राजेश शर्मा से मिलवाया। बताया कि 15 मार्च 2024 को कांशीराम नगर स्थित ईडब्ल्यूएस सं...