मुरादाबाद, जून 8 -- मुरादाबाद। कटघर के लाजपतनगर रामलीला ग्राउंड के पास स्थित एक मकान का सौदा करके मां-बेटी समेत चार लोगों ने सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी युवक से 13.5 लाख रुपये एडवांस ले लिए। बाद में उसका सौदा किसी और से कर दिया। पीड़ित ने जब बैनामे के लिए तो आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दीनदयालनगर फेज-1 निवासी विकास दिवाकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 5 जुलाई 2024 को रामलीला ग्राउंड जनकल्याण समिति स्थित 184.78 वर्ग मीटर मकान का सौदा संजीव कुमार अग्रवाल से 1 करोड़ 55 लाख में किया था। सौदा तय होने के बाद 10 लाख 75 हजार रुपये नकद एडवांस के रूप में दिए। पीड़ित विकास के अनुसार ...