विकासनगर, फरवरी 7 -- कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में मकान बेचने के नाम पर पांच लाख साठ हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने धनराशि लेकर न तो मकान की रजिस्ट्री कराई और न बाद में रकम लौटाई। शिकायत के बाद पुलिस ने दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजेश साह के अनुसार, भीम सिंह पुत्र श्री रामपाल सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर विकासनगर ने तहरीर देकर बताया कि एक साल पहले उनकी मुलाकात करम सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी कैनाल बाईपास रोड भीमावाला से हुई थी। करम सिंह ने उसे अपना मकान ग्राम भीमावाला में दिखाया। जिसके बाद मकान का सौदा दस लाख में तय हुआ। जिसके बाद उन्होंने पांच लाख 60 हजार रुपये करम सिंह और उसकी पत्नी तेजिंदर कौर के बैंक खाते में चेक के माध्यम से भेजे। जिसमें अजीत सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी बरोटी...