लखनऊ, अगस्त 27 -- व्यवसायी विवेक कुमार वर्मा को मकान बेचने के नाम पर 63 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित व्यवसायी ने दोस्त उनके पिता और मां के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक विवेक वर्मा विराटखंड तीन के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले विजयखंड निवासी उनके दोस्त मुकेश सिंह ने अपना मकान बेचने के लिए कहा था। बताया कि मकान एलडीए का है। आरोप है कि मुकेश ने पिता इंद्रपाल सिंह और मां विमलेश से मुलाकात कराई। बातचीत हुई मकान का सौदा 95 लाख रुपये में तय हुआ। 63 लाख रुपये एडवांस और 32 लाख रजिस्ट्री के समय देने की बात हुई थी। इस बीच विमलेश ने पति की बीमारी और इलाज का बहाना बताकर 63 लाख रुपये ले लिए। विवेक के मुताबिक कुछ समय बाद उन्होंने मकान की रजिस्ट्री करने को कहा। रजिस्ट्री के न...