गाज़ियाबाद, मार्च 6 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाने में दिल्ली निवासी महिला ने मकान बेचने के नाम पर 28.25 लाख रुपये की ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के अनुसार, मकान मालिक की बजाए लंबे समय से रह रहे उसके किरायेदार ने धोखाधड़ी की। पुलिस मामले की जांच कर रही। जेजे कॉलोनी इंद्रपुरी नई दिल्ली निवासी बीना पत्नी रवि कुमार ने दुलार चंदर कुमार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विक्रम एंक्लेव पसोंडा में एक मकान दिसंबर 2024 में लगभग 28.25 लाख रुपये में खरीदा था। मकान खरीदने के एक सप्ताह बाद ही उन्हें पता चला कि यह मकान तो किसी और के नाम पर है और उन्हें वहां 20 साल से रह रहे किराएदार ने अपना बताकर बेच दिया। रजिस्ट्री कार्यालय में जांच कराने पर फर्जीवाड़े का पता चला। ठगी का पता चलने पर मकान बेचने वाले से संपर्क किया तो उसने अ...