नई दिल्ली, अगस्त 14 -- फर्जी कागजात दिखाकर मकान का सौदा किया करावल नगर थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में एक व्यक्ति के साथ फर्जी कागजात के जरिए मकान बेचने के नाम पर 4.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित मुकुंद विहार निवासी सुभाष चंद ने पुलिस को आरोपी संजू कुमार भारती के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने पीड़ित से 35 वर्ग गज के एक मकान का सौदा सात लाख रुपये में तय किया। 18 अक्तूबर, 2023 को दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ और सुभाष चंद ने आरोपी को अग्रिम भुगतान के रूप में 2.7 लाख रुपये दिए। इसके बाद पीड़ित ने अलग-अलग माध्यमों से कुल मिलाकर 4.2...