लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, संवाददाता। वजीरगंज कोतवाली में प्रापर्टी डीलर और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने आलमबाग के गोपालपुरी में मकान दिलाने के बदले रुपये लिए थे। कृष्णानगर निवासी पीयूष मंडल के मुताबिक वर्ष 2023 में मकान खरीदने के लिए प्रफुल्ल श्रीवास्तव से मुलाकात हुई थी। आरोपित ने गोपालपुरी में एक मकान दिखाया। जिसकी कीमत नौ लाख रुपये तय हुई। पीयूष ने पत्नी कल्पना को भी जगह दिखाई। जिसके बाद सौदा पक्का करते हुए सवा छह लाख रुपये प्रफुल्ल को दिए गए। एक साल में बचे हुए रुपये देकर रजिस्ट्री होनी थी। पीयूष के मुताबिक कई बार कहने के बाद भी प्रफुल्ल ने रजिस्ट्री करने के लिए हामी नहीं भरी। टाल मटोल होते देख पीड़ित ने रुपये वापस मांगे। इसके लिए भी आरोपित तैयार नहीं हुआ। इस बीच प्रफुल्ल ने मकान का सादैदा आकाशदीप वर्मा औ...