सहारनपुर, नवम्बर 19 -- एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने सस्ती कीमत में मकान दिलाने का झांसा देकर साढ़े 14 लाख रुपये हड़प लिए। दूसरे के मकान को अपना बात कर आरोपियों ने फर्जी ग्राहक को भी सामने लाकर 50 हजार एडवांस भी दिलाया। बाद में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो कप्तान के आदेश पर थाना कुतुबशेर में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली मंडी की मंसूर कॉलोनी‌ इंदिरा चौक के निवासी मुर्तजा के मुताबिक वह 15 फरवरी 2024 को अपने 62 फुटा रोड स्थित दफ्तर पर बैठा हुआ था तभी आरोपी शाहबाज पुत्र यासीन निवासी चांद कॉलोनी, मोहम्मद आकिल पुत्र कामिल निवासी हबीबगढ़ तथा फरियादी पुत्र शकील निवासी सरकडी शेख उसे आकर मिले और पटेल नगर में एक 50 गज का मकान बिकने की बात अपने पास 32 लाख रुपये का ग्राहक भी बताया। जबकि 25 लाख 51 हजार में पटेल नगर निवासी बिन...