लखनऊ, फरवरी 25 -- वजीरगंज कोतवाली में युवक ने मकान बेचने का झांसा देकर 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। रहीमनगर निवासी दीपक तिवारी के मुताबिक मार्च 2023 में मकान खरीदने के संबंध में फैजुल्लागंज निवासी अखिलेश से बात हुई थी। आरोपित ने सिधौली स्थित तीन हजार वर्ग फीट का मकान बेचने का सौदा कर 50 हजार रुपये एडवांस लिए थे। बचे हुए रुपये रजिस्ट्री के वक्त देने की बात हुई थी। पीड़ित के मुताबिक रुपये लेने के बाद दीपक टाल मटोल करने लगा। दबाव डालने पर गाली गलौज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...