लखनऊ, फरवरी 25 -- बिजनौर कोतवाली में दम्पति के खिलाफ 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने जमीन बेचने का झांसा दिया था। एलडीए कॉलोनी निवासी हरिश्चंद्र गौतम ने जमीन खरीदने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर निवासी प्रेम कुमार वधावन और उसकी पत्नी किरन से सम्पर्क किया था। आरोपितों ने औरंगाबाद जागीर में 113 वर्गमीटर की जमीन बेचने के बदले 31 लाख रुपये लिए। इसके बाद भी रजिस्ट्री नहीं की। पीड़ित के मुताबिक प्रेम के साथ उसका बेटा सुब्रत और बेटी मुस्कान भी शामिल थे। यह आरोप लगाते हुए हरिशचंद्र ने डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल से शिकायत की थी। जिनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...