सहारनपुर, अगस्त 29 -- कोतवाली सदर बाजार के हकीकत नगर में मकान बेचने का झांसा देकर एक महिला से पड़ोसी दंपति ने छह लाख की रकम हड़प ली। आरोपी दंपति के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हकीकत नगर निवासी संगीता का आरोप है कि पिछले वर्ष 20 मई को उनके पड़ोस में रहने वाली सोनिया और उसका पति गौरव शर्मा ने उसके घर आकर बताया कि वह मकान बेच रहे हैं और उसे झांसे में लेकर 72 लाख रुपए में अपना मकान बेचने का सौदा तय कर तीन लाख का अग्रिम चेक सोनिया के खाते में डलवा लिया और एक लाख रुपये यूपीआई ट्रांजैक्शन के माध्यम से खाते में ट्रांसफर करा लिए। दो लाख रुपये कैश भी लिए तथा बैनामे की तारीख चार जुलाई तय कर आरोपी दंपति रजिस्ट्री कार्यालय भी नहीं पहुंचा तो उसने सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की थी। जांच को आए दरोगा के सामने भी आरोपी दंपति ने उसे 72 ल...