नई दिल्ली, फरवरी 18 -- यूपी के दादों कस्बे में एक मकान पर अपना-अपना दावा करने वाले दो पक्षों में से एक ने सोमवार शाम को घरों के बाहर मकान बिकाऊ व पलायन के पोस्टर लगा दिए। दस परिवारों ने पुलिस को पलायन करने की चेतावनी दी है। पुलिस ने लोगों को समझाकर पोस्टरों को हटवाया। पोस्टर लगाने वाले पक्ष के कस्बा निवासी जमील ने बताया कि 36 साल पहले दादों के ही इंद्रजीत का प्लाट एक लाख पांच हजार रुपये में खरीदा था। उसी समय सें छर्रा रोड सांकरा पर आगे के हिस्से में दुकान व पीछे के हिस्से में टिनशेड व पशुओं का घेर बनाया। एक साल पहले पता चला कि पड़ोस के गांव नगला परसी निवासी उमेश कुमार ने मकान का बैनामा करा लिया। इसके बाद जमील ने अतरौली न्यायालय व सिविल जज अलीगढ़ के न्यायालय में दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ वाद दायर कर दिया, जो विचाराधीन है। न्यायालय ने 19...