बदायूं, जून 18 -- बदायूं, संवाददाता। वजीरगंज क्षेत्र के गांव दूगो में स्वीकृत नक्शे से बाहर मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद ने खूनी रूप ले लिया और हमलावरों ने धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से लैस होकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। गांव दूगो के रहने वाले यासीन अहमद पुत्र नबी अहमद ने मंगलवार को एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। यासीन ने बताया कि 13 जून को उसका पड़ोसी स्वीकृत स्थान से बाहर मकान निर्माण कर रहा था। विरोध करने पर सात लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावर घर में घुस आए और यासीन के भाई आसिफ को बुरी तरह पीटा, जिससे उसके सिर...