गाज़ियाबाद, जनवरी 24 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्वर्णजयंतीपुरम में मकान बनाने का ठेका लेने वाली कंपनी पर 20.64 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कंपनी के डायरेक्टर समेत आठ लोगों के खिलाफ मधूबन बापूधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्वर्णजयंतीपुरम के रहने वाले गौरव सिंह ने बताया की कि इसी योजना में उनका एक भूखंड है, जिस पर मकान बनाने के लिए वह कंस्ट्रेक्शन कंपनी की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान फोन पर एक कंस्ट्रेक्शन कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर सुधांशु शर्मा से बात हुई। 13 जुलाई 2024 को वह घर आकर मकान बनाने के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें गुरुग्राम के ऑफिस आकर कंपनी के डायरेक्ट वसीम फारुकी और जयकिशन यादव से मिलने की बात कही। कुछ दिन बाद मार्केटिंग मैनेजर ने कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर मयंक यादव और रणधीर कुमार गौतम से...