कानपुर, जनवरी 20 -- यूपी के कानपुर में जमीन खरीदकर मकान और दुकान बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप 100 वर्ग मीटर तक के प्लॉट पर अपना घर बनाना चाहते हैं या 30 वर्ग मीटर में व्यावसायिक निर्माण करना चाहते हैं तो केडीए के चक्कर लगाना बंद करें। अब नए 'फास्ट पास' पोर्टल की लांचिंग हो गई है। अपने आर्किटेक्ट के जरिए नक्शा बनवाकर एक रुपये में रजिस्ट्रेशन कराइए और घर बनवाकर आराम से परिवार संग रहिए। न कोई जांच होगी और न ही घर पर प्रवर्तन की टीम आएगी। एक रुपये की रसीद पर ही मकान और दुकान दोनों का नक्शा स्वत: पास माना जाएगा। केडीए में इस सुविधा की शुरुआत दो लोगों के रजिस्ट्रेशन के साथ ही हो गई है। रजिस्ट्रेशन के साथ ही इनके नक्शे पास हो गए। 'फास्ट पास' पोर्टल की लांचिंग दिसंबर से ही होनी थी पर तकनीकी कारणों से नहीं हो सकी। अब इस पोर्टल पर 'ट्रस...