शाहजहांपुर, मार्च 6 -- निगोही-शाहजहांपुर, संवाददाता। गनपतपुर में गुरुवार शाम को बड़ी घटना हो गई। घर बनवाने के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने मां को भाला मारकर गिराया, फिर से ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद भाग रहे हत्यारे ने रास्ते में कई लोगों पर भाले से हमला किया, लेकिन गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। निगोही क्षेत्र के गनपतपुर गांव में भाईलाल के विनोद, प्रदीप और विपिन तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा विनोद शराबी है। गुरुवार शाम चार बजे विनोद शराब पीकर घर पहुंचा और मकान बनवाने के लिए मां मैनादेवी से रुपये की मांग करने लगा। मां ने रुपये न होने की बात कही। इस बात पर उसने मां को खूब गालियां दीं। विरोध करने पर विनोद ने मां को भाला मारकर गिरा दिया। इसके बाद ईंट से सिर पर कई वार किए। मां की हत्या करने के बाद विनोद भाला लेकर घर ...