गोरखपुर, नवम्बर 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पाण्डेयहाता से धर्मशाला तक निर्माणाधीन विरासत गलियारा में प्रभावित नागरिक लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी दीपक मीणा से कर उचित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय नागरिक ऋषिकेश शाही, शैलेष, आशीष कुमार और अखिलेश ने जिलाधिकारी को दी शिकायत में बताया कि लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता तैयब अंसारी और अनिल यादव ने विरासत गलियारा में 12.50 मीटर चौड़ाई में सड़क-नाली बनाने के लिए भवन तोड़ा। इस क्रम में उनके भी भवन तोड़े गए लेकिन उनके घर के सामने सड़क दी दूसरी पटरी पर भवन को निर्धारित सीमा तक तोड़ने के बजाए उस भवन का पिलर तोड़े बिना अंदर से नाली का कुछ हिस्सा बना रहे हैं। उनका आरोप है कि विरासत गलियारा में ऐसी शिकायतें कई स्थान पर ह...