बागपत, मई 12 -- बागपत। कस्बा दोघट में मकान के बंटवारे को लेकर पोते ने दादा को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी टीकरी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया। दोघट कस्बे की पट्टी मादान निवासी सतबीर(70) पुत्र भंवर सिंह परिवार के साथ रहते थे। पुलिस के अनुसार काफी समय से सतबीर का अपने पोते सचिन से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में शनिवार शाम पोते सचिन डंडों से पीट-पीटकर कर दादा सतबीर सिंह को अधमरा कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल सतबीर सिंह को उपचार के लिए सीएचसी टीकरी पर ले गई थी, जहां से उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे ...