अयोध्या, सितम्बर 23 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के वजीरगंज केवटहिया स्थित एक मकान पर स्वामित्व को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने घायलों का मेडिकल और इलाज कराया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। शिकायत में एक पक्ष के मंगरू का आरोप है कि विपक्षी सियाराम परिवाद दाखिल कर उनको मकान से बेदखल करना चाहते हैं। उनकी पत्नी अनीता शनिवार को न्यायालय में मुकदमे की पैरवी करने गई थीं। जहां विपक्षी मंशाराम ने मकान खाली करने को लेकर धमकी दी। कचहरी से आने के बाद विपक्षी दुखना देवी, सियाराम, मनोज निषाद,शिवानी और सपना ने उनको और बेटी प्रियंका को मारा-पीटा। वहीं दूसरे पक्ष की सपना का कहना है कि न्यायालय में अनीता ने उनके पति मंशाराम से विवाद शुरू कर दिया। जिसके कारण उसके पति अपनी दुकान चले गए। इस...