लखीमपुरखीरी, फरवरी 9 -- छोटी काशी कॉरिडोर को लेकर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण को लेकर एक मकान पर दूसरी नोटिस दी है। इस बार इस नोटिस को मकान पर चस्पा किया गया है। कहा गया है कि अगर 15 दिनों में अपने साक्ष्य प्रस्तुत न किए तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण को लेकर पहले फेज में चला ध्वस्तीकरण का काम थमा है। दूसरे फेज में बाउंड्री वाल के काम के साथ तीर्थ की सीढ़ियों पर पत्थर लगाए जा रहे हैं। तीर्थ परिसर में बिंदू शाह ने ध्वस्ती करण को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो अब प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रखने लगा है। पहले बिंदू शाह को नोटिस जारी कर 5 फरवरी तक साक्ष्य न देने पर मकान खाली करने को कहा था अब दुबारा फिर बिंदू शाह के मकान पर नोटिस चस्पा कर दी है। जिसमें कहा गया है कि 13 फरवरी तक अपने दावे के साक्ष्य प्रस्तुत करें, अगर साक्ष...