अमरोहा, मार्च 15 -- अमरोहा। महिला के मकान पर कब्जा कर लिया। आरोपी अब कोर्ट में चल रहा मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। इनकार करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नौगावां सादात के मोहल्ला जामा मस्जिद नई बस्ती वाली गली में स्व. रईस अहमद का परिवार रहता है। उनकी पत्नी रेशमा परवीन के मुताबिक गांव कलामपुर उर्फ कलालपुर में 250 गज जमीन में उनका मकान बना हुआ है। लेकिन, मकान बनने के कुछ दिन बाद उनके पति की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इसके बाद रेशमा परवीन अपने घर में अकेली रहने लगी। तभी मौके का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने मकान पर कब्जा कर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने मकान के लालच में उनके पति की हत्या कराई, जिसे हादसे का रूप दे दिया। महिला ने एक मुकदमा आरोपियों क...