हाथरस, जून 13 -- हाथरस। इगलास रोड स्थित एक कॉलोनी में मकान निर्माण के दौरान एक मजदूर पाड़ से गिर कर घायल हो गया। यह देख मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उसके परिवार के लोग भी आ गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर निवासी कुमरपाल पुत्र किशन मजदूरी करता है। गुरुवार की दोपहर को वह इगलास रोड स्थित वर्धमान कॉलोनी में एक मकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पाड़ से पैर फिसला और वह जमीन पर आ गिरा। गिरने से मजदूरी बुरी तरह से घायल हो गया। घायल हो आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उसके परिवार के लोग भी आ गए। मजदूर को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...