मथुरा, अप्रैल 29 -- वृंदावन में तराश मंदिर क्षेत्र में मकान पर कब्ज़ा करने की नीयत से अभियुक्तों ने लाठी, सरिया और हथौड़ा से हमला बोलकर दरवाजे के ताले तोड़ दिये। काफ़ी देर तक उपद्रव मचाया। मकान में मौजूद महिला ने घटना का वीडियो बना लिया जिसके बाद कोतवाली में तहरीर दी। मंगलवार को पुलिस ने आठ नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस से स्वयं व अपनी माँ की सुरक्षा की मांग की है। गौशाला नगर, परिक्रमा मार्ग, गोरे दाऊजी आश्रम में रहने वाली लक्ष्मी पुत्री हरनाम सोमवार को घर पर अकेली थी। आरोप है कि तब प्रहलाद दास, गोविंद दास, मधु, कन्नू उर्फ वीरेंद्र, नंदलाल निवासी राजपुर, नितिन चौधरी, विपिन, काजल, पीयूष एवं 12-13 अज्ञात लोग जिनमें बहुत लोगों ने साफा से चेहरा ढका हुआ था ने हथौड़ा से मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर ...