मेरठ, अगस्त 5 -- खैरनगर स्थित पानवालान में एक मकान पर यथास्थिति का स्टे आया हुआ है। सोमवार को श्यामनगर निवासी एक महिला पांच-छह लोगों को साथ लेकर मकान पर कब्जा करने लगी पहुंची। मकान में रहने वाली महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित महिला के बेटे ने पुलिस पर मनमर्जी की रिपोर्ट लिखने का आरोप लगाया है। खैरनगर स्थित पानवालान निवासी शाहरुख ने बताया कि दो साल पहले श्यामनगर निवासी फरीन नामक महिला से 12 लाख में मकान खरीदा था तभी से वे इस मकान पर काबिज हैं। बताया कि आरोपी महिला ने इस मकान को एक अन्य व्यक्ति को भी बेच दिया। पता चलने पर पीड़ित मकान पर यथा स्थिति का स्टे ले आए थे। फरीन उनके मकान पर कब्जा कर दूसरे व्यक्ति को देना चाहती है। सोमवार को फरीन पांच-छह लोगों को लेकर उनके घर पहुंच गई और सामान बाहर फेंकने...